बेंगलूरु: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मणिपुरी छात्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

बुधवार शाम मणिपुर के रहने वाले एक 22 साल के छात्र सैमुअल की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद छात्र को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती घायल सैमुअल अस्पताल में भर्ती घायल सैमुअल

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

बुधवार शाम मणिपुर के रहने वाले एक 22 साल के छात्र सैमुअल की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद छात्र को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम तीन लोग एक लड़की को छेड़ रहे थे कि तभी, सैमुअल ने छेड़खानी कर रहे तीन लोगों का विरोध किया. इससे गुस्साए तीनों लोगों ने सैमुअल की जमकर पिटाई कर दी. घायल सैमुअल ने इस बात की शिकायत कोठनापुर थाने में दर्ज कराई. पिटाई की वजह से सैमुअल को सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

घटना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को उन तीनों आरोपियों की तलाश है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और पेशे से मजदूर हैं.

बेंगलुरु में इससे पहले भी कई बार नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों को निशाना बनाया जा चुका है. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement