सीरीज हार के बाद स्मिथ ने बीयर पीने को बुलाया, तो रहाणे ने दिया ये जवाब...

जब स्टीव स्मिथ ने रहाणे को बीयर का ऑफर दिया तो रहाणे ने उन्हें जवाब दिया कि मैं तुमसे बाद में बात करुंगा. स्मिथ बोले कि हम एक ही टीम का हिस्सा हैं, अगले हफ्ते से हम फिर एक साथ होंगे.

Advertisement
रहाणे को बीयर पर बुलाया रहाणे को बीयर पर बुलाया

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को भारत के खिलाफ सीरीज हार के बाद अजिंक्य रहाणे को उनके बीयर पीने के लिए बुलाया. स्मिथ ने रहाणे के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम को बीयर पीने को बुलाया. स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे आईपीएल में एक ही टीम के हिस्सा हैं. यही कारण है कि 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले स्मिथ सभी गलतियों को भुलाना चाहते हैं.

Advertisement

रहाणे बोले - मैं बात करुंगा
जब स्टीव स्मिथ ने रहाणे को बीयर का ऑफर दिया तो रहाणे ने उन्हें जवाब दिया कि मैं तुमसे बाद में बात करुंगा. स्मिथ बोले कि हम एक ही टीम का हिस्सा हैं, अगले हफ्ते से हम फिर एक साथ होंगे.

मांगा थी माफी
स्टीव स्मिथ ने सीरीज खत्म होने के बाद अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा कि कई बार हम खुद में खोए रहते हैं और फिर भावनाओं में बहकर ऐसी गलती हो जाती है, कल हुई गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं.'

मुरली को स्मिथ ने दी थी गाली
ये पूरा वाकया शुरू हुआ विजय के एक कैच से जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड का कैच पकड़ने का दावा किया जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी नाराज दिखे और उन्होंने मुरली विजय को भद्दी गाली दी थी.

Advertisement

भारत ने अपने नाम की सीरीज
गौरतलब है कि मंगलवार को धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से हराकर भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

ऑस्ट्रेलियाई प्रथा का हिस्सा
दरअसल सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई हमेशा ही अपनी विरोधी टीम के साथ बीयर पीते हैं. एशेज़ सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ बीयर पीने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा ही चर्चा में रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement