Statue Of Unity: अब हेलिकॉप्टर से देख सकेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जानिए टिकट का रेट

Statue Of Unity Helicopter 10 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड पर आपको 2900 रुपये खर्च करने होंगे. इसके जरिए आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा वैली ऑफ फ्लावर और सरदार सरोवर बांध देख सकेंगे. यह राइड स्टैच्यू के पास बने हेलीपेड से शुरू होगी.

Advertisement
स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को अब हेलिकॉप्टर के जरिये देख सकते हैं. स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को अब हेलिकॉप्टर के जरिये देख सकते हैं.

आदित्य बिड़वई / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को अब आप हेलिकॉप्टर के जरिये भी देख सकते हैं. हाल ही में स्टैच्यू को देखने के लिए हेलिकॉप्टर राइड को लॉन्च किया गया है. इस 10 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड पर आपको 2,900 रुपये खर्च करने होंगे. इसके जरिये आप स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के अलावा वैली ऑफ़ फ्लावर और सरदार सरोवर बांध देख सकेंगे. यह राइड स्टैच्यू के पास बने हेलीपेड से शुरू होगी.

Advertisement

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर ये हवाई सर्विस हेरिटेज एविएशन के जरिए शुरू की गई है. इसे शुरू करने वाले ब्रिज मोहन का कहना है कि, अब तक हम उत्तराखंड, हिमाचल में लोगों को राइड पर ले जाते थे, लेकिन अब गुजरात सरकार की मदद से हम सरदार सरोवर बांध और स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी दिखाएंगे. एक वक्त में इस हेलिकॉप्टर में 6 से 7 लोग बैठ सकते हैं.

कैसे करें बुकिंग

ब्रिज मोहन ने आगे बताया कि हेलिकॉप्टर सर्विस के पहले दिन 55 लोगों ने राइड का मजा लिया. पहले चरण में एक ही हेलिकॉप्टर रखा गया है. अगर यात्री ज्यादा रहे तो दो हेलिकॉप्टर किए जाएंगे. इसके लिए बुकिंग हेलिपेड से ही की जाएगी. या फिर जो टूरिस्ट पहले प्लान कर आ रहे हैं वो गुजरात टूरिज्म की वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते हैं.  

Advertisement

मालूम हो कि इसी साल 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंचे स्टैच्यू का अनावरण किया था. जिसके बाद भारी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. इसके अनावरण के कुछ दिनों के अंदर ही इसे देखने लाखों लोग आ चुके हैं.

बताया जा रहा है कि आने वाले समय में गुजरात सरकार इसके पास ही गेस्ट हाउस भी बनाने जा रही है. गुजरात सरकार ने इस स्टेच्यू के लिए 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हर दिन यहां 15 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.

गौरतलब है कि स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी प्रतिमा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित है. पटेल की इस प्रतिमा से सरदार सरोवर बांध, इसके जलाशय और सतपुड़ा एवं विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं का मनोरम दृश्‍य नजर आता है. इस विशाल प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है. इसकी वजह ये है कि गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं और उन सबकी नुमाइंदगी इस मूर्ति में दिखाने की कोशिश हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement