चोट के चलते काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं ओलंपिक चैंपियन बोल्ट

ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसेन बोल्ट ने डायमंड लीग मीट में 100 मीटर रेस जीतते हुए ट्रैक पर जोरदार वापसी की. साल 2012 लंदन ओलम्पिक में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले बोल्ट ने उसी ट्रैक पर आयोजित लंदन डायमंड मीट में 100 मीटर रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की.

Advertisement
उसेन बोल्ट (फाइल फोटो) उसेन बोल्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 25 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसेन बोल्ट ने डायमंड लीग मीट में 100 मीटर रेस जीतते हुए ट्रैक पर जोरदार वापसी की. साल 2012 लंदन ओलम्पिक में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले बोल्ट ने उसी ट्रैक पर आयोजित लंदन डायमंड मीट में 100 मीटर रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की.

चोट के बाद वापसी कर रहे हैं बोल्ट
आपको बता दें कि चोट की वजह से छह सप्ताह तक बाहर रहने के बाद बोल्ट एथलेटिक्स में वापस लौटे हैं. बोल्ट ने इस साल अप्रैल में रियो डि जेनेरियो में आयोजित एक रेस में 10.12 सेकेंड का समय निकाला था. इस हिसाब से देखें तो बोल्ट ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.

Advertisement

गैटलिन से होगा मुकाबला
बीते शुक्रवार को हुई इस रेस में बोल्ट ने अमेरिकी धावक माइकल रोजर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान पाया. हालांकि बोल्ट को अगले महीने बीजिंग में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा. जहां उनका सामना अमेरिका के जस्टिन गैटलिन से होगा, जो इस साल 100 मीटर में साल का बेस्ट टाइम (9.74 सेकेंड) निकाल चुके हैं.

-इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement