चोट के बाद वापसी कर रहे हैं चैंपियन धावक

चोट के कारण छह महीने के ब्रेक के बाद लंदन डायमंड लीग के जरिए ट्रैक पर लौट रहे ओलंपिक चैंपियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पर बीजिंग में विश्व चैम्पियनशिप से महज चार सप्ताह पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का भारी दबाव होगा.

Advertisement
उसेन बोल्ट (फाइल फोटो) उसेन बोल्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

चोट के कारण छह महीने के ब्रेक के बाद लंदन डायमंड लीग के जरिए ट्रैक पर लौट रहे ओलंपिक चैंपियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पर बीजिंग में विश्व चैम्पियनशिप से महज चार सप्ताह पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का भारी दबाव होगा.

शानदार वापसी की फिराक में हैं बोल्ट
ब्रिटिश सितारों मोहम्मद फराह और जेसिका एनिस हिल की तरह बोल्ट भी उसी ट्रैक पर मिडास टच हासिल करना चाहेंगे जहां उन्होंने 2012 में ओलंपिक स्वर्ण जीता था. जमैका के 28 बरस के धावक बोल्ट ने आखिरी बार 13 जून को रेस में हिस्सा लिया था जब न्यूयार्क डायमंड लीग के 200 मीटर वर्ग में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अमेरिका के जस्टिन गाटलिन 100 और 200 मीटर में विश्व रैकिंग में शीर्ष पर हैं. ऐसे में बोल्ट को अपना वह जादुई फार्म हासिल करना होगा जिसके दम पर उन्होंने ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर का खिताब जीता था.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement