मात्र 999 रुपये में लीजिए स्पाइसजेट का टिकट

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने घरेलू मार्गों पर एसी 2-टियर ट्रेन के किराए से भी सस्ते किराए में छूट पर टिकटों की बिक्री सोमवार को शुरू की. कंपनी ने इसके तहत 1.50 लाख सीटों की पेशकश की है जिसमें न्यूनतम किराया 999 रुपये है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने घरेलू मार्गों पर एसी 2-टियर ट्रेन के किराए से भी सस्ते किराए में छूट पर टिकटों की बिक्री सोमवार को शुरू की. कंपनी ने इसके तहत 1.50 लाख सीटों की पेशकश की है जिसमें न्यूनतम किराया 999 रुपये है.

कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा कि नवीनतम पेशकश उन यात्रियों के लिए है जो केवल केबिन बैगेज के साथ यात्रा करना चाहते हैं. वहीं जो यात्री हैंड बैग से अधिक सामान ले जाना चाहते हैं उन्हें 15 किलोग्राम तक के सामान पर 750 रुपये शुल्क देना होगा.

Advertisement

सोमवार को शुरू हुई तीन दिन की इस पेशकश ‘ट्रैवल लाइट’ के तहत यात्री एक जुलाई से 15 अक्तूबर के बीच यात्रा कर सकते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement