स्पाइसजेट की नई छूट योजना 'वन स्टॉप सेल', बुकिंग 2,999 रुपये से शुरू

स्पाइसजेट ने गुरुवार को वन स्टॉप सेल की घोषणा की. इस छूट योजना के तहत टिकट बुकिंग कम से कम 2,999 रुपये में की जा सकती है.

Advertisement
स्पाइसजेट की नई छूट योजना स्पाइसजेट की नई छूट योजना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

स्पाइसजेट ने गुरुवार को 'वन स्टॉप सेल' की घोषणा की. इस छूट योजना के तहत टिकट बुकिंग कम से कम 2,999 रुपये में की जा सकती है.

स्पाइसजेट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविली के मुताबिक, 'हमारी इस पेशकश से कस्टमर्स को बेहद आकर्षक दर पर कनेक्टिंग और वाया फ्लाइट के टिकट उपलब्ध होंगे.' कंपनी की यह नई छूट योजना पहले आ चुकी अन्य छूट योजनाओं की तरह ही है, जिनका उद्देश्य कम व्यस्त अवधि में बुकिंग बढ़ाना है.

Advertisement

स्पाइसजेट की देखादेखी अन्य विमानन कंपनियां भी ग्राहकों के लिए अग्रिम बुकिंग पर छूट योजनाएं पेश कर सकती हैं. स्पाइसजेट के मुताबिक, यह योजना कनेक्टिंग और वाया फ्लाइट्स के लिए है.

कंपनी के मुताबिक छूट योजना के तहत 19 फरवरी से 22 फरवरी 2015 के बीच बुकिंग की जा सकती है, जबकि इन टिकटों पर यात्रा 26 फरवरी से 15 अप्रैल 2015 के दौरान की जा सकती है. इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement