स्पाइसजेट का टिकट ट्रेन के किराए से भी सस्ता

स्पाइसजेट एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसके हवाई टिकट का दाम रेल किराये से भी कम है. सस्ते टिकट की यह नई योजना बुधवार को चीपर-दैन-ट्रेन-फेयर्स सेल के नाम से शुरू की गई है. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

स्पाइसजेट एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसके हवाई टिकट का दाम रेल किराये से भी कम है. सस्ते टिकट की यह नई योजना बुधवार को चीपर-दैन-ट्रेन-फेयर्स सेल के नाम से शुरू की गई है.

दरअसल इस योजना के तहत एक तरफ के डोमेस्टिक ट्रेवल का टिकट 599 रुपये और विदेश यात्रा के लिए 3499 रुपये का ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत फरवरी तक बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि यात्रा 1 जुलाई से 24 अक्टूबर 2015 तक की जा सकती है. यह फेयर नॉन-रिफंडेबल और नॉन-चेंजेबल हैं.

पिछले कुछ समय से ज्यादातर एयरलाइंस इस तरह के ऑफर्स ला रही हैं, ताकि लीन सीजन में भी यात्रियों को लुभाया जा सके. दरअसल जनवरी से मार्च और जुलाई से सितंबर का सीजन एयरलाइन्स के लिए ऑफ सीजन माना जाता है.

स्पाइसजेट की यह पेशकश सबसे सस्ती है, जो ट्रेन के किराये से भी कम है. स्पाइसजेट सीसीओ ने कहा कि हवाई यात्रा और ज्यादा किफायती बनाया गया है. इसमें हैदराबाद से विजयवाड़ा, दिल्ली से देहरादून, अहमदाबाद से मुंबई, और बैंगलोर से हैदराबाद सभी का टिकट 599 रुपये है.

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों दिल्ली से काठमांडू (कोलंबो, काबुल और दुबई क्षेत्रों को छोड़कर) का टिकट 3499 रुपये से शुरू है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement