कोरोना के खिलाफ जंग में साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने डोनेट किए 20 लाख

FEFSI ने एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और टेक्नीशियन्स से अपील की थी कि वे मुसीबत की इस घड़ी में डोनेट करें ताकि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद की जा सके. साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने भी इस मामले में कदम आगे बढ़ाते हुए 20 लाख का डोनेशन फेडरेशन को दिया है.

Advertisement
नयनतारा नयनतारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्थाएं ठप्प पड़ी हुई हैं और पिछले कई दिनों से देश में भी लॉकडाउन चल रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री तक इस मुश्किल में डोनेशन के सहारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. फिल्म एंपलॉय्ज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) ने एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और टेक्नीशियन्स से अपील की थी कि वे मुसीबत की इस घड़ी में डोनेट करें ताकि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद की जा सके. साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने भी इस मामले में कदम आगे बढ़ाते हुए 20 लाख का डोनेशन फेडरेशन को दिया है.

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते फिल्मों से जुड़ा सभी काम बंद हो चुका है. शूटिंग और प्रोडक्शन का काम ठप्प पड़ चुका है. इसके चलते FEFSI के कई सदस्य बेरोजगार हो गए हैं. इन लोगों की जरुरतों का ख्याल रखने के लिए इस संस्था ने एक्टर्स और टेक्नीशियन्स से डोनेट करने की रिक्वेस्ट की थी. रजनीकांत, सूर्या, विजय सेतुपति जैसे कई सुपरस्टार्स पहले ही डोनेट कर चुके हैं.

साउथ ही नहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी कोरोना के खिलाफ कर रहे हैं डोनेट

गौरतलब है कि सिर्फ साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी कई सितारे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेट कर चुके हैं. अक्षय कुमार ने पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ की डोनेशन दी थी वही ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इस मामले में 10 संस्थाओं को डोनेट कर चुकी हैं. इसके अलावा सलमान खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया था. शाहरुख खान ने भी कोरोना मरीजों, डॉक्टर्स से लेकर दिहाड़ी मजदूरों तक को डोनेट किया है. इसके अलावा सारा अली खान, मनीष मल्होत्रा, आलिया भट्ट जैसे कई सितारों ने भी पीएम केअर्स फंड में डोनेट करने का फैसला किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement