द. अफ्रीकी स्पिनर एडी लेइ IPL में खेलने के लिए पैसे देने को हैं तैयार

आईपीएल टी20 लीग के साथ भले ही तमाम विवाद जुड़े हों लेकिन इसकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. दर्शकों के साथ ही खिलाड़ियों के बीच भी ये लीग काफी लोकप्रिय है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका ए टीम के लेग स्पिनर एडी लेइ ने इस लुभावनी लीग में खेलने के लिए पैसे देने की बात कर दी.

Advertisement
एडी लेइ (फाइल फोटो) एडी लेइ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

आईपीएल टी20 लीग के साथ भले ही तमाम विवाद जुड़े हों लेकिन इसकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. दर्शकों के साथ ही खिलाड़ियों के बीच भी ये लीग काफी लोकप्रिय है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका ए टीम के लेग स्पिनर एडी लेइ ने इस लुभावनी लीग में खेलने के लिए पैसे देने की बात कर दी.

Advertisement

पैसे देने को तैयार
दक्षिण अफ्रीका ए के लेग स्पिनर एडी लेइ का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिये पैसा देने को तैयार हैं. एडी ने कहा, 'मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है. मेरा कभी चयन नहीं हुआ. मैं इतना ही कह सकता हूं कि आईपीएल में खेलने के लिये मैं पैसा दे सकता हूं. मैं आईपीएल खूब देखता हूं. मैंने हाल ही में वेस्टइंडीज में कैरेबियाई लीग खेला और वहां अच्छा प्रदर्शन किया. उसमें कई अंतरराष्ट्रीय सितारे खेल रहे थे. आईपीएल खेलने का मौका मिलने पर मुझे खुशी होगी लेकिन फिलहाल मेरा फोकस भारत ए को गेंदबाजी करने पर है. इस समय मैं आईपीएल के बारे में नहीं सोच रहा हूं.'

कुंबले और वॉर्न से सीखा
उन्होंने आगे कहा कि स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखने के लिये उन्होंने शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के वीडियो देखे. उन्होंने कहा, 'भारत में कई स्पिनर है. दक्षिण अफ्रीका में भी निकी बोए और हेंडरसन जैसे गेंदबाज हैं लेकिन वे ऑफ स्पिनर हैं. मैंने दानिश कनेरिया, शेन वार्न और अनिल कुंबले के वीडियो देखे और सीखने की कोशिश की.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement