पैसे का ऑफर देने का आरोप लगाने वाले विधायक मलिंगा को पायलट ने भेजा नोटिस

कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा ने आरोप लगाया था कि पार्टी छोड़ने के लिए पायलट ने उन्हें 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इस संबंध में मलिंगा ने सीएम अशोक गहलोत को जानकारी दे दी थी.

Advertisement
सचिन पायलट (फाइल फोटो) सचिन पायलट (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

  • पार्टी छोड़ने के लिए 35 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया था
  • इसकी जानकारी मलिंगा ने CM अशोक गहलोत को दे दी थी

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच आरोप-प्रत्योरोप के बाद अब एक्शन भी शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा को पायलट की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा ने आरोप लगाया था कि पार्टी छोड़ने के लिए पायलट ने उन्हें 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इस संबंध में मलिंगा ने सीएम अशोक गहलोत को जानकारी दे दी थी.

इस बयान के बाद सचिन पायलट ने कहा था कि आरोपों से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं. आरोप लगाने वाले विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. पायलट ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरी छवि पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे, लेकिन मैं अपने विश्वास में दृढ़ रहूंगा.

सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. गहलोत ने कहा था कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था. मुझे पता था कि सचिन पायलट नाकारा थे.

Advertisement

आंकड़ों के फेर में राजस्थान की बाजी, CM गहलोत के लिए 'वफादारी' ही जरूरी

वहीं, विधानसभा स्पीकर द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत दिए गए नोटिस पर मंगलवार को हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक समय दिया है और स्पीकर सीपी जोशी से कहा है कि आप 24 जुलाई तक कोई भी फैसला न लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement