'द एंग्री बड्र्स' फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3डी में रिलीज होने जा रही यह एनिमेटिड फिल्म मशहूर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली रोवियो की मोबाइल गेम पर बेस्ड है.
यह रोवियो द्वारा कंपनी के नुकसान की फरपाई करने का नया कदम है. साल 2009 से टॉप गेम में अव्वल रहने वाली यह गेम कंपनी करीब 73 प्रतिशत घाटे का सामना कर रही है. एंग्री बर्ड वाली यह गेम साल 2009 से टॉप पर थी लेकिन अब गेमिंग मार्केट में कैंडी क्रश गेम का बोलबाला है.
द एंग्री बड्र्स क्यूट एंग्री बड्र्स की कॉमेडी पर बेस्ड है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
देखें फिल्म The Angry Birds का ट्रेलर:
aajtak.in