'चैंपियंस फॉर अर्थ' के लिए सोनम कपूर बनेंगी 'एंग्री बर्ड'

इंटरनेशनल फैशन आइकॉन एक्ट्रेस सोनम कपूर को जब 'चैंपियन फॉर अर्थ इन एंग्री बर्ड्स फ्रेंड्स' के लिए चुना गया तो वो हैरान रह गई.'चैंपियंस फॉर अर्थ' एक जाने माने कार्टून करेक्टर 'एंग्री बर्ड' पर बेस्ड है. 'एंग्री बर्ड फ्रेंड्स टूर्नामेंट' 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा. 

Advertisement
Sonam Kapoor Sonam Kapoor

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

इंटरनेशनल फैशन आइकॉन एक्ट्रेस सोनम कपूर को जब 'चैंपियन फॉर अर्थ इन एंग्री बर्ड्स फ्रेंड्स' के लिए चुना गया तो वो हैरान रह गई. 'चैंपियंस फॉर अर्थ' एक जाने माने कार्टून करेक्टर 'एंग्री बर्ड' पर बेस्ड है. 'एंग्री बर्ड फ्रेंड्स टूर्नामेंट' 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा.

जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए 'रोविओ और अर्थ डे नेटवर्क' ने इस टूर्नामेंट का नेतृत्व किया है जो न्यूयॉर्क सिटी में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन वीक के साथ मेल खाता है. इस टूर्नामेंट में सोनम कपूर के अलावा विश्वभर से कई नामी हस्तियां जैसं इयान सोमेरहोल्डर, मैट डेमन, डैनी डी वीटो और मेंबर ऑफ कोरियाई सेंसेशन विक्स भी इस चैंपियनशि‍प से जुड़ेंगे.

Advertisement

इस गेम के पाठ्यक्रम में सोनम और अन्य सेलिब्रिटी जलवायु परिवर्तन के तथ्यों के बारे में बताएंगे और इस कंपीटीशन के लिए एंग्री बर्ड्स प्लेयर्स को आमंत्रित करेंगे.

सोनम कपूर का कहना है, 'टीम ने जो नया एंग्री बर्ड डिजाइन किया है वह बहुत ही शानदार है और मुझे बहुत ही खुशी है की मैं इस गेम का हिस्सा बनी हूं, मुझे यह गेम बहुत पसंद है और मुझे चैंपियन ऑफ अर्थ वीक में शामिल किया गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement