देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से कई लोगों को परेशानियां हो रही हैं. जहां सलमान खान, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीज, कटरीना कैफ जैसे सितारे घर पर बैठकर दिलचस्प गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं वही कई सितारे ऐसे भी हैं जो कई दिनों से घर पर बैठकर बोर हो चुके हैं और लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने की खुशी में सोनाक्षी ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इसी उम्मीद में हैं. वे जल्द ही कोरोना वायरस संकट के खत्म होने की उम्मीद कर रही हैं. उनका ये भी कहना है कि ये सब खत्म होने के बाद वह सबसे पहले समुद्र में गोते लगाना चाहती हैं. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने का जश्न मनाते हुए अभिनेत्री ने अपनी इच्छा के बारे में बताया और एक वीडियो शेयर किया जिसमें सोनाक्षी समंदर में डाइव लगाती हुई नजर आई.
सोनाक्षी का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'आठ दिनों के सोशल मीडिया से दूरी के बाद मैं यहां 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने की खुशी में और आप सबका शुक्रिया अदा करने के लिए वापस आई हूं, यह वीडियो पुराना है और साथ ही ये सब खत्म होने के बाद मैं फिर से यही करना चाहती हूं.'
बता दें कि कुछ समय पहले कोरोना वायरस को लेकर योगदान को लेकर सोनाक्षी को ट्रोल करने की कोशिश की गई थी जिसका एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया था. सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'एक मिनट का मौन उन ट्रोल्स के लिए जिन्हें ये लगता है कि घोषणा नहीं की गई तो मैंने कोई योगदान नहीं किया है. नेकी कर दरिया में डाल, सुना तो होगा? कुछ लोग असल में इस बात को फॉलो करते हैं. अब शांत हो जाओ और अपने वक्त का इस्तेमाल कुछ अच्छे कामों के लिए करो. दान की घोषणा करना या नहीं करना एक निजी चुनाव है.'
aajtak.in