कोरोना खत्म होने के बाद क्या करना चाहती हैं सोनाक्षी? एक्ट्रेस ने बताया

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कोरोना वायरस संकट के खत्म होने की उम्मीद कर रही हैं. उनका ये भी कहना है कि ये सब खत्म होने के बाद वह सबसे पहले समुद्र में गोते लगाना चाहती हैं.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोर्स इंस्टाग्राम सोनाक्षी सिन्हा सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से कई लोगों को परेशानियां हो रही हैं. जहां सलमान खान, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीज, कटरीना कैफ जैसे सितारे घर पर बैठकर दिलचस्प गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं वही कई सितारे ऐसे भी हैं जो कई दिनों से घर पर बैठकर बोर हो चुके हैं और लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने की खुशी में सोनाक्षी ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इसी उम्मीद में हैं. वे जल्द ही कोरोना वायरस संकट के खत्म होने की उम्मीद कर रही हैं. उनका ये भी कहना है कि ये सब खत्म होने के बाद वह सबसे पहले समुद्र में गोते लगाना चाहती हैं. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने का जश्न मनाते हुए अभिनेत्री ने अपनी इच्छा के बारे में बताया और एक वीडियो शेयर किया जिसमें सोनाक्षी समंदर में डाइव लगाती हुई नजर आई.

सोनाक्षी का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'आठ दिनों के सोशल मीडिया से दूरी के बाद मैं यहां 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने की खुशी में और आप सबका शुक्रिया अदा करने के लिए वापस आई हूं, यह वीडियो पुराना है और साथ ही ये सब खत्म होने के बाद मैं फिर से यही करना चाहती हूं.'

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले कोरोना वायरस को लेकर योगदान को लेकर सोनाक्षी को ट्रोल करने की कोशिश की गई थी जिसका एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया था. सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'एक मिनट का मौन उन ट्रोल्स के लिए जिन्हें ये लगता है कि घोषणा नहीं की गई तो मैंने कोई योगदान नहीं किया है. नेकी कर दरिया में डाल, सुना तो होगा? कुछ लोग असल में इस बात को फॉलो करते हैं. अब शांत हो जाओ और अपने वक्त का इस्तेमाल कुछ अच्छे कामों के लिए करो. दान की घोषणा करना या नहीं करना एक निजी चुनाव है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement