कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी दुनिया हर संभव कोशिश कर रही है. हालांकि बावजूद इतनी सारी कोशिशों के कोई भी देश इस भयानक आपदा से पूरी तरह निजात नहीं पा सका है. बता दें कि कोरोना वायरस के साथ जंग में भारत ने 21 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया है. हालांकि बावजूद इतनी सारी कोशिशों के चीजें संतुलित नहीं हो पा रही हैं इसीलिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल से किया था.
इस फंड में आने वाले पैसे का इस्तेमाल कोरोना वायरस के साथ जंग में किया जाएगा. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने इस फंड में पैसे डोनेट किए. अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और लता मंगेशकर जैसे सितारे इस लिस्ट में सबसे आगे रहे. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया. शायद सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने दबंग एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ
इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक
बिग बी भी हुए ट्रोल
बता दें कि हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीएम केयर फंड में दान नहीं करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सफाई दी थी. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- एक ने दिया और कह दिया, कि दिया,दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न!
aajtak.in