PM केअर्स फंड में नहीं दान करने पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी, ट्वीट कर दी सफाई

पीएम केयर्स फंड में दान नहीं करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा को इतना ज्यादा ट्रोल किया गया कि उन्हें खुद सामने आकर लोगों को सफाई देनी पड़ी.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी दुनिया हर संभव कोशिश कर रही है. हालांकि बावजूद इतनी सारी कोशिशों के कोई भी देश इस भयानक आपदा से पूरी तरह निजात नहीं पा सका है. बता दें कि कोरोना वायरस के साथ जंग में भारत ने 21 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया है. हालांकि बावजूद इतनी सारी कोशिशों के चीजें संतुलित नहीं हो पा रही हैं इसीलिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल से किया था.

Advertisement

इस फंड में आने वाले पैसे का इस्तेमाल कोरोना वायरस के साथ जंग में किया जाएगा. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने इस फंड में पैसे डोनेट किए. अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और लता मंगेशकर जैसे सितारे इस लिस्ट में सबसे आगे रहे. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया. शायद सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने दबंग एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

हालत ये हो गई कि सोनाक्षी को खुद आके आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा, "एक मिनट का मौन उन ट्रोल्स के लिए जिन्हें ये लगता है कि घोषणा नहीं की गई इसलिए मैंने कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं किया है. नेकी कर दरिया में डाल, सुना तो होगा? कुछ लोग असल में इस बात को फॉलो करते हैं. अब शांत हो जाओ और अपने वक्त का इस्तेमाल कुछ अच्छे कामों के लिए करो. दान की घोषणा करना या नहीं करना एक निजी चुनाव है.

2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ

Advertisement

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

बिग बी भी हुए ट्रोल

बता दें कि हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीएम केयर फंड में दान नहीं करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सफाई दी थी. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- एक ने दिया और कह दिया, कि दिया,

दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया,

दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन

जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।

इन हालातों में और क्या कहा जाए ,

जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement