पासवान के बागी दामाद बोले- LJP में पैसे देकर बांटे गए टिकट, मैं सौतेला इसलिए हुआ अन्याय

एलजेपी नेता रामविलवास पासवान के बागी हुए दामाद अनिल कुमार साधु ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साधु ने कहा है कि एलजेपी में पैसे लेकर टिकट बांटे गए हैं. साधु ने कहा कि मेरे सीने में कई राज दफन हैं. चुनाव में सारे राज खोलूंगा.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 20 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

एलजेपी नेता रामविलवास पासवान के बागी हुए दामाद अनिल कुमार साधु ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साधु ने कहा है कि एलजेपी में पैसे लेकर टिकट बांटे गए हैं. साधु ने कहा कि मेरे सीने में कई राज दफन हैं. चुनाव में सारे राज खोलूंगा.

चिराग को बताया घमंडी फ्लॉप हीरो
साधु ने रामविलास के बेटे चिराग को भी घेरा. कहा कि चिराग अहंकार में डूबे हुए हैं. वह बिहार का बेटा नहीं, फ्लॉप हीरो है. उसकी फ्लॉप फिल्म को दलित सेना के हमारे लोगों ने जबरन टिकट खरीद-खरीदकर देखा. थिएटर से बाहर आकर चैनलों पर झूठी तारीफ की, ताकि इज्जत बचे. साधु ने कहा कि इसकी जांच होने चाहिए कि चिराग की फिल्म में किसका पैसा लगा हुआ है.

Advertisement

हम सौतेले दामाद, इसलिए हुआ अन्याय
साधु ने कहा कि हम सौतेले दामाद हैं, इसलिए हमारे साथ अन्याय हुआ. साधु रामविलास की पहली पत्नी राजकुमारी देवी की बेटी से ब्याहे गए हैं. साधु ने कहा कि रामविलास ने दलितों से गद्दारी की है. दलितों के हत्यारों को टिकट दिया. रामविलास बताएं कि उन्होंने कितनों दलितों के घरों में दिया जलाया है.

इसलिए नाराज हैं साधु
दरअसल, साधु कुटुंबा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को वहां से टिकट दे दिया गया. रामविलास के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को टिकट दे दिया गया.

ससुर को धृतराष्ट्र भी बता चुके हैं साधु
साधु ने शनिवार रात ही पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं .

Advertisement


इसके साथ ही अनिल कुमार साधू ने बिहार चुनाव में 40 सीटों पर दलित सेना के उम्मीदवार उतारने का ऐलान भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement