जानी मानी सिंगर सुनिधि के जन्मदिन पर जाने उनके बारे में कुछ खास बातें

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर्स में से एक सुनिधि चौहान का आज(14 अगस्त) को जन्मदिन है. काफी छोटी उम्र से ही सिंगिंग के करियर में उतर चुकी सुनिधि चौहान ने जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें हैं, आइये जानते हैं इस फनकार के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement
Sunidhi Chauhan Sunidhi Chauhan

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर्स में से एक सुनिधि चौहान का आज(14 अगस्त) को जन्मदिन है. काफी छोटी उम्र से ही सिंगिंग के करियर में उतर चुकी सुनिधि चौहान ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं, आइए जानते हैं इस फनकार के बारे में कुछ खास बातें:

1. सुनिधि चौहान का जन्म 13 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ.

2. सुनिधि ने हिंदी के अलावा उड़िया, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल ,नेपाली, मलयालम, बंगाली, आसामी भाषाओं में भी गीत गाए हैं.

Advertisement

3. सुनिधि ने भारत में 3000 से भी ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग की है और वहीं मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल गीत भी गाया है.

4. साल 2013 में सुनिधि को एशिया की 50 सेक्सिएस्ट महिलाओं में से एक का खिताब भी मिल चुका है.

5. सुनिधि ने टीवी पर 'इंडियन आइडल' के पांचवे और छठे सीजन को जज किया था और इन दिनों 'द वॉइस इंडिया' की कोच भी हैं.

6. सुनिधि अपने फि‍ल्मी करियर का पूरा श्रेय सिंगर सोनू निगम और अपने पिता को देती हैं.

7. सुनिधि की सबसे पसंदीदा सिंगर लता मंगेशकर हैं.

8. सुनिधि ने एक वक्त पर रेडियो जॉकी का काम भी किया था जिसके दौरान उन्होंने बाकी सितारों जैसे दलेर मेहंदी, कुणाल गांजावाला, सुखविंदर सिंह और गुलजार साब का इंटरव्यू भी किया था.

Advertisement

9. निजी जिंदगी में सुनिधि की पहली शादी 18 साल की उम्र में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और बाद में सुनिधि ने बचपन के दोस्त और म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से 24 अप्रैल 2012 को दूसरा विवाह किया.

10. सुनिधि ने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है लेकिन आज वह देश की कामयाब सिंगर्स में से एक हैं. सुनिधि की आवाज में गाए गए कई गाने जैसे बीड़ी जलईले (ओंकारा), देसी गर्ल (दोस्ताना), डांस पे चांस (रब ने बना दी जोड़ी), रेस सांसो की (रेस), छलिया (टशन) सुपरहिट साबित हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement