सोफिया हयात ने न्‍यूड होकर पूरा किया आइस बकेट चैलेंज

आइस बकेट चैलेंज को सेलिब्रिटी पूरी गंभीरता के पूरा कर रहे हैं. हर एक दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी अपने अनोखे अंदाज में इस चैलेंज को पूरा करता है. अब सोफिया हयात ने इस चैलेंज को न्‍यूड होकर पूरा किया. सोफिया का ये न्‍यूड वीडियो वायरल भी हो रहा है.

Advertisement
फोटो: ट्विटर फोटो: ट्विटर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

आइस बकेट चैलेंज को सेलिब्रिटी पूरी गंभीरता के पूरा कर रहे हैं. हर एक दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी अपने अनोखे अंदाज में इस चैलेंज को पूरा करता है. अब सोफिया हयात ने इस चैलेंज को न्‍यूड होकर पूरा किया. सोफिया का ये न्‍यूड वीडियो वायरल भी हो रहा है.

 

सोफिया हयात ने इस आइस बकेट चैलेंज को अपने ही ढंग से पूरा किया और ट्वीट किया, 'मैंने इस चैलेंज को न्‍यूड होकर इसलिए पूरा किया कि महिलाओं को अपने शरीर को लेकर शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए.'

Advertisement

 

यही नहीं उन्‍होंने उस जगह में शूटिंग करने की इजाजत देने वाले लोगों का शुक्रिया भी किया.

 

सोफिया के न्‍यूड वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई जिसका जवाब उन्‍होंने ट्विटर पर दिया.

 

सोफिया ने खुद ये चैलेंज पूरा करने के बाद गौहर खान को आइस बकेट चैलेंज के लिए नॉमीनेट किया.

 

गौहर खान को नॉमीनेट करने के कुछ समय बाद ही उन्‍होंने उनकी खराब तबीयत का हवाला देकर अपना नॉमीनेशन वापस ले लिया.

 

आपको बता दें कि सोफिया अपनी बोल्‍ड तस्‍वीरों को लेकर हमेशा ही सुखिर्यों में रहती हैं. बिग बॉस के पिछले सीजन में अरमान कोहली के साथ हुई फाइट से भी वह खूब चर्चा में रहीं.

सो‍फिया का आइस बकेट चैलेंज देखने के लिए क्लिक करें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement