आइस बकेट चैलेंज को सेलिब्रिटी पूरी गंभीरता के पूरा कर रहे हैं. हर एक दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी अपने अनोखे अंदाज में इस चैलेंज को पूरा करता है. अब सोफिया हयात ने इस चैलेंज को न्यूड होकर पूरा किया. सोफिया का ये न्यूड वीडियो वायरल भी हो रहा है.
सोफिया हयात ने इस आइस बकेट चैलेंज को अपने ही ढंग से पूरा किया और ट्वीट किया, 'मैंने इस चैलेंज को न्यूड होकर इसलिए पूरा किया कि महिलाओं को अपने शरीर को लेकर शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए.'
यही नहीं उन्होंने उस जगह में शूटिंग करने की इजाजत देने वाले लोगों का शुक्रिया भी किया.
सोफिया के न्यूड वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई जिसका जवाब उन्होंने ट्विटर पर दिया.
सोफिया ने खुद ये चैलेंज पूरा करने के बाद गौहर खान को आइस बकेट चैलेंज के लिए नॉमीनेट किया.
गौहर खान को नॉमीनेट करने के कुछ समय बाद ही उन्होंने उनकी खराब तबीयत का हवाला देकर अपना नॉमीनेशन वापस ले लिया.
आपको बता दें कि सोफिया अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा ही सुखिर्यों में रहती हैं. बिग बॉस के पिछले सीजन में अरमान कोहली के साथ हुई फाइट से भी वह खूब चर्चा में रहीं.
सोफिया का आइस बकेट चैलेंज देखने के लिए क्लिक करें:
aajtak.in