स्नैपडील ने शुरू किया Electronic Sale, आईफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल रहे हैं सस्ते

ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने इस फेस्टिव सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक सेल सोमवार से शुरू कर दिया है. कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी सहित घर के सामानों पर भी छूट दे रही है.

Advertisement
iPhone 6 iPhone 6

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने इस फेस्टिव सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक सेल सोमवार से शुरू कर दिया है. कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी सहित घर के सामानों पर भी छूट दे रही है.

हम आपको कुछ ऐसी डील बताते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी.


Google Nexus 5 और Chromecast: 32,998 रुपये MRP वाला यह स्मार्टफोन इस सेल में 17,999 रुपये का दिया जा रहा है साथ ही 2,300 रुपये की कीमत वाला गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जा रहा है.


Ambrane 13000mAh पावर बैंक: आप पावर बैंक लेने की सोंच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. 13,000mAh का पावरबैंक महज 999 रुपये में ले सकते हैं. इस पावर बैंक की MRP 2,499 रुपये है.


Xiaomi Mi 4i 16GB: शाओमी के इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपये है पर आप फिलहाल स्नैपडील पर यह सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा है.

Apple iPhone: iPhone 6 के 16GB वैरिएंट की कीमत पहले 50,000 रुपये थी, जिसे स्नैपडील के सेल में 36,999 रुपये में बेचा जा रहा है. iPhone 6 64GB वैरिएंट पहले 61,000 रुपये का था जो 45,499 रुपये में मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement