पंजाब में नरसंहार: 6 लोगों की निर्मम हत्या के बाद तनाव, फोर्स तैनात

पंजाब के मोगा के कोटला मेहर सिंह वाला गांव में एक सिख ग्रंथी के घर 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस ने लोगों से इस घटना को धार्मिक रंजिश नहीं मानने की अपील की है. घटनास्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मोगा (पंजाब),
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

पंजाब के मोगा के कोटला मेहर सिंह वाला गांव में एक सिख ग्रंथी के घर 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस ने लोगों से इस घटना को धार्मिक रंजिश नहीं मानने की अपील की है. घटनास्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है.

जानकारी के मुताबिक, 15-16 जुलाई की दरमियानी रात को इस नरसंहार को अंजाम दिया गया है. रामदासिया गुरुद्वारे के ग्रंथी पाल सिंह (70), आकाशदीप (15), धर्मेंद्र (18), सोनी (20), राजपाल कौर (22) और सुखदीप कौर (18) को पहले जहर दिया गया, फिर धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई.

लोगों के मुताबिक, ग्रंथी ने बुधवार को पाठ के लिए गांववालों को बुलाया था. पाठ होने के बार उसने दो महिलाओं सुखदीप और राजपाल कौर को रोक लिया. बाकी तीन बच्चे ग्रंथी के पास पढ़ाई के लिए आए थे. सुबह जब गुरुद्वारे में पाठ शुरू नहीं हुआ तो लोगों ने जाकर देखा कि सभी मृत पड़े हैं.

एसएसपी जतिंदर सिंह खैर ने बताया कि पांच लोगों की हत्या धारधार हथियार से काटकर हुई है, जबकि ग्रंथी पाल सिंह की मौत जहर की वजह से हुई है. उनके शरीर पर भी चोट के कोई निशान नहीं है. शुरुआती जांच में ग्रंथी की भूमिका संदेह के घेरे में हैं. जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement