गुड़गांव: दिनदहाड़े फायरिंग में एक शख्स की मौत

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रेप, मर्डर और लूट की घटनाओं पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा. इसकी एक बानगी बुधवार को गुड़गांव में देखने को मिली.

Advertisement
गोली लगने के बाद कार डिवाइडर तोड़ कर ऑटो पर चढ़ गई. गोली लगने के बाद कार डिवाइडर तोड़ कर ऑटो पर चढ़ गई.

aajtak.in

  • गुड़गांव,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रेप, मर्डर और लूट की घटनाओं पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा. इसकी एक बानगी बुधवार को गुड़गांव में देखने को मिली. यहां MG रोड पर दिन दहाड़े सेंट्रल मॉल के ठीक सामने फायरिंग हुई. इसमें एक शख्स की मौत गई, जबकि कई लोग घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के हयातपुर का रहने वाला एक शख्स अपनी SUV कार से कोर्ट से वापस लौट रहा था. MG रोड पर सेंट्रल मॉल के ठीक सामने UP नंबर की सेंट्रो कार में आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. इससे कार का बैलेंस बिगड़ गया.

पुलिस के मुताबिक, कार ड्राइवर पर एक मर्डर का केस चल रहा है. गोली लगने के बाद कार डिवाइडर तोड़ कर ऑटो पर चढ़ गई. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement