यूपीः भाभी ने नहीं उठाया फोन, नाराज देवर ने मार दी गोली

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के 12 घंटे बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. हत्या की वजह भाभी का फोन न उठाना बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने भाभी और देवर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं पुलिस ने भाभी और देवर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं

परवेज़ सागर

  • गाजियाबाद,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के 12 घंटे बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. हत्या की वजह भाभी का फोन न उठाना बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दिल दहला देने वाली हत्या की यह घटना गाजियाबाद के विजय नगर इलाके की है. जहां पति के साथ रहने वाली 30 साल की मंजू किसी काम से बाजार गई थी. इसी बीच उसके देवर मुकेश ने उसे कई बार फ़ोन किया. मगर बाजार में होने की वजह से मंजू फ़ोन नहीं उठा पाई.

Advertisement

बस इसी बात से मंजू का देवर इतना नाराज हो गया कि उसने आपा खो दिया और घर आने पर मंजू को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामला पुलिस तक जा पहुंचा था. पुलिस हत्यारोपी देवर को तलाश रही थी. इसी दौरान उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मुकेश का आपराधिक इतिहास रहा है और वह अभी कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था.

ज़रूर पढ़ें: एक देवर ने अपनी भाभी के प्राइवेट पार्ट को ऐसे किया जख्मी

महज फोन ना उठाने पर हत्या कर देने की इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. और इस गुस्से का परिणाम भी घातक साबित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement