फेमस सिंगर एनरिके इग्लेसियस गिरफ्तार

सिंगर एनरिके इग्लेसियस पर ट्रैफिक डिस्टर्ब करने और रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इस साल मई में भी ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

Advertisement
एनरिके इग्लेसियस (फाइल फोटो) एनरिके इग्लेसियस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

सिंगर एनरिके इग्लेसियस पर ट्रैफिक डिस्टर्ब करने और रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इस साल मई में भी ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

फ्लोरिडा हाइवे ट्रैफिक पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक एनरिके कार चला रहे थे लेकिन पैट्रोलिंग गाड़ी के रोकने पर एनरिके चालक की सीट से झटके से पीछे की सीट पर चले गए जबकि उनके साथी जो चालक के साथ वाली सीट पर बैठे थे, वह झटके से चालक की सीट पर आ गए. हालांकि इसके बाद एनरिके पीछे की सीट से आगे चालक के साथ वाली सीट पर आ गए, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एनरिके पर बिना नुकसान ट्रैफिक डिस्टर्ब करने और रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया. उनके साथी पर भी बिना नुकसान ट्रैफिक डिस्टर्ब का मामला दर्ज किया गया.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement