एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अपने लुक्स से लेकर अपने शोज के चलते हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के कई रूप देखने को मिले थे. किसी ने उन्हें काफी गुस्से वाला बताया था तो किसी ने उनकी तारीफ की थी. लेकिन वो शो में आने से पहले और शो के बाद भी काफी सफल हैं. उन्हें एक सक्सेसफुल इंसान के तौर पर देखा जाता है.
ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला से फैन ने एक इंट्रेस्टिंग सवाल पूछा है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला आजकल काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के हर सवाल का जवाब देते हैं. अब एक फैन ने सिद्धार्थ से पूछा- सर एक सफल इंसान बनने के लिए इंसान में क्या खूबी होनी चाहिए. अब फैन के इस सवाल पर सिद्धार्थ शुक्ला के जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया है. सिद्धार्थ के जवाब ने दिखा दिया है कि वो एक अच्छे और नेक इंसान हैं.
सिद्धार्थ ने बताई सफल इंसान की खूबी
फैन के सवाल पर सिद्धार्थ विनम्रता से कहते हैं- जब बनूंगा तब बताऊंगा, फिलहाल के लिए धैर्य ही जरूरी है. अब सिद्धार्थ शुक्ला का ये जवाब हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. बता दें कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ अपने गुस्से के चलते हमेशा विवाद में रहते थे. उन्हें सलमान खान ने भी धैर्य रखने के लिए कहा था. ऐसे में एक्टर का अब अपने फैन को ये जवाब दिखाता है कि उन्होंने अपनी कमजोरियों पर मेहनत की है और सही मायनों में सफल इंसान बने हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने एक वीडियो शेयर कर सभी से घर में रहने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के चलते परेशानी जरूर है, लेकिन अभी ये जरूरी है. ऐसे में सिद्धार्थ ने सभी से घर के काम में सहयोग करने, मां की मदद करने के लिए कहा था. एक्टर की उस पोस्ट को पसंद किया गया था.
सुनील ग्रोवर ने बताया कैसा है वर्क फ्रॉम होम में लोगों का हाल, शेयर किया फनी Video
चुटकी को छोड़ छोटा भीम ने की इंदुमती से शादी, नाराज फैन्स ने ट्विटर पर मांगा न्याय
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला पिछली बार म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में नजर आए थे. गाने में उनकी शहनाज गिल के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. उस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
aajtak.in