चुटकी को छोड़ छोटा भीम ने की इंदुमती से शादी, नाराज फैन्स ने ट्विटर पर मांगा न्याय

अब अचानक से छोटा भीम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. ये कार्टून शो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. जी हां, छोटा भीम कार्टून में चुटकी नाम का एक किरदार है. इस समय सोशल मीडिया पर हर कोई चुटकी को न्याय दिलवाने की बात कर रहा है.

Advertisement
छोटा भीम छोटा भीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

बच्चों का पॉपुलर शो छोटा भीम भी इस लॉकडाउन में वापस आ गया है. दूरदर्शन पर बच्चों के इस फेवरेट कार्टून का प्रसारण फिर शुरू हुआ है. लेकिन अब अचानक से छोटा भीम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. ये कार्टून शो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे लेकर हर कोई न्याय की मांग कर रहा है.

Advertisement

छोटा भीम सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

छोटा भीम कार्टून में चुटकी नाम का एक किरदार है. इस समय सोशल मीडिया पर हर कोई चुटकी को न्याय दिलवाने की बात कर रहा है. चुटकी को न्याय दिलवाने की होड़ ऐसी है कि सोशल मीडिया पर #Justice for Chutki ट्रे्ंड कर रहा है. दरअसल छोटा भीम के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि भीम की शादी चुटकी की जगह ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से हो जाती है. अब क्योंकि चुटकी हमेशा से छोटा भीम के करीब रही है, ऐसे में चुटकी से उसकी शादी ना होना हर किसी को गुस्सा दिलवा रहा है. सोशल मीडिया पर क्या बच्चे और क्या नौजवान, हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

एक यूजर ट्वीट करती हैं- इस घटना ने तो मेरा दिल तोड़ दिया है. मैं मजाक नहीं कर रही हूं. वही दूसरे यूजर शो के मेकर से ही सवाल कर रहे हैं. वो कहते हैं- भीम और चुटकी एक दूसरे के लिए बने हैं. भीम, इंदुमती से शादी नहीं कर सकता. चुटकी ने जितना प्यार दिया, उसे वो वापस भी मिलना चाहिए.

Advertisement

वर्क फ्रॉम होम से परेशान हो गए हैं करण जौहर, जाहिर किया गुस्सा

2020 को जिंदगी का सबसे जरूरी साल मानती हैं कियारा और अनन्या, ये है वज‍ह

वैसे कुछ लोगों ने तो इस बात का मजाक भी बनाना शुरू कर दिया है. कई तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. कोई देश को संकट में बता रहा है तो कोई फनी वीडियो शेयर कर रहा है.

बता दें कि छोटा भीम साल 2008 में शुरू हुआ था. छोटा भीम का हर किरदार काफी फेमस रहा था और सभी ने बच्चों के दिल में अलग जगह बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement