निर्भया के पिता की मांग, किशोर रेपिस्ट को सजा नहीं दे सकते, तो दिखाओ उसका चेहरा

निर्भया के साथ 16 दिसंबर, 2012 को हुए गैंगरेप लगभग तीन साल पूरे होने वाले हैं. अगले महीने दिसंबर में ही निर्भया कांड का एक आरोपी आजाद होने वाला है. निर्भया के पिता ने अधिकारियों से अपील की है कि कुछ नहीं हो सकता है, तो उस किशोर रेपिस्ट का चेहरा दिखाया जाए.

Advertisement
किशोर रेपिस्ट किशोर रेपिस्ट

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

निर्भया के साथ 16 दिसंबर, 2012 को हुए गैंगरेप के लगभग तीन साल पूरे होने वाले हैं. अगले महीने दिसंबर में ही निर्भया कांड का एक आरोपी आजाद होने वाला है. निर्भया के पिता ने अधिकारियों से अपील की है कि कुछ नहीं हो सकता है, तो उस किशोर रेपिस्ट का चेहरा दिखाया जाए.

दी गई सिर्फ तीन साल की सजा
ऐसा माना जाता है कि सभी दोषियों में से सबसे क्रूर दोषी को, उस समय बालिग न होने की वजह से सुधार की सुविधा के साथ सिर्फ तीन साल की सजा दी गई. निर्भया के पिता ने कहा है कि आजाद होने वाला आरोपी समाज, महिलाओं और उनके परिवार के लिए खतरा है. कोई भी नहीं जानता कि वो कैसा दिखता है और उसमें कितना बदलाव आया.

Advertisement

किसी भी लड़की पर हो सकता है हमला
55 साल के निर्भया के पिता के मुताबिक किशोर रेपिस्ट जिहादी बनने की राह पर है. ऐसे माहौल में उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है. बाहर निकलने के बाद वह किसी भी लड़की पर हमला कर सकता है और निर्भया जैसे कांड को अंजाम दे सकता है.

20 साल का हो गया किशोर रेपिस्ट
अपनी सजा काट कर बाहर निकलने वाला आरोपी अब 20 साल का है. उसने 5 अन्य लोगों के साथ मिल कर 16 दिसंबर 2012 की रात चलती हुई बस में निर्भया के साथ रेप किया. बाकी आरोपी विनय शर्मा, विनय कुमार, राम सिंह, मुकेश और पवन गुप्ता को दिल्ली हाई कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई. राम सिंह ने 2013 में तिहार जेल में आत्महत्या कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement