DU के वीसी को कारण बताओ नोटिस

एक बार फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दिनेश सिंह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्हें भारत सरकार की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसमें उनसे पूछा गया है कि उन्हें क्यों नहीं वाइस चांसलर के पद से हटाया जाए.

Advertisement
Dinesh Singh Dinesh Singh

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

एक बार फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दिनेश सिंह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्हें भारत सरकार की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसमें उनसे पूछा गया है कि उन्हें क्यों नहीं वाइस चांसलर के पद से हटाया जाए.

नोटिस में चार वर्षीय प्रोग्राम(FYUP), बीटेक कोर्स, रिजर्वेशन और आर्थिक गड़बड़ियों से संबंधित सवाल पूछे गए हैं. उनसे कहा गया है कि चार वर्षीय प्रोग्राम लाकर हजारों स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ उन्होंने क्यों किया. उन्हें यह भी बताने को कहा गया है कि बिना किसी प्रोसेस और मंजूरी के इसे यूनिवर्सिटी पर कैसे थोपा गया.

Advertisement

बीटेक कोर्स से संबंधित सवाल में कहा गया है कि बिना ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मंजूरी मिले यह कोर्स कैसे चलाया गया.

वीसी को ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए खर्च किए जाने वाले 172 करोड़ रुपये से संबंधित सवाल भी पूछे गए हैं और इस खर्चे को स्पष्ट करने को भी कहा गया है.  उन्हें इस नोटिस का जवाब 15 दिन में देना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement