इंडियन आइडल 11 के विनर सनी हिंदुस्तानी की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है. सनी के स्ट्रगल स्टोरी को सुनकर हर किसी की आंखें नम होना लाजमी है. शो में उनकी जर्नी काफी चर्चित रही. अब एक्टर गजराज राव ने सनी के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है.
गजराज राव ने क्या लिखा?
गजराज राव ने पोस्ट कर लिखा- वो जूते पोलिश करता था , और मां गुब्बारे बेचती थीं... लेकिन दोनों ने सपने देखना जारी रखा... दो रोज पहले उनका सपना सच हो गया... उनके दर्द और ज़िंदादिली की कहानी सुन, चाह कर भी हमारे आंसू रुक नहीं पाए.. सनी हिंदुस्तानी और उनके जैसे हजारों सनी के जज़्बे को हमारा सलाम... शुक्रिया Sony TV,अंजान कलाकारों के लिए ये मंच खड़ा करने के लिए ... #indianidol11 #sunnyhindustani.
KRK का ट्वीट वायरल, डोनाल्ड ट्रंप से पूछा सिद्धार्थ शुक्ला के Fixed विनर होने का सच
बता दें कि सनी हिंदुस्तानी ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की इनामी राशि भी जीती. इसके अलावा उन्हें Tata Altroz कार भी मिली. साथ ही टी सीरीज की तरफ से एक गाना गाने का मौका भी दिया जाएगा. सनी ने शो की शुरुआत में बताया था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिसके चलते वह जूते पॉलिश करने का काम करते हैं. इस शो ने सनी की किस्मत बदल दी है.
वहीं गजराज राव की बात करें तो उनकी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान पर्दे पर लगी हुई है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार अहम रोल में हैं. फिल्म में गे रिलेशनशिप दिखाई गई है. मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
aajtak.in