KRK का ट्वीट वायरल, डोनाल्ड ट्रंप से पूछा सिद्धार्थ शुक्ला के Fixed विनर होने का सच

केआरके ने कई बार सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड और बायस्ड विनर बताया है. कमाल की बात ये है कि बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी केआरके सिद्धार्थ और बिग बॉस के नाम पर सुर्खियों में बने हुए हैं.

Advertisement
केआरके, सिद्धार्थ शुक्ला केआरके, सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान यानि केआरके का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड विनर बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक सवाल पूछा है.

केआरके ने ट्वीट में लिखा- ''सर डोनाल्ड ट्रंप क्या आप भारतीयों को बता सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के फिक्स्ड विनर हैं या नहीं? थैंक्स सर.'' केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों को केआरके का ट्वीट बेहद फनी लगा है. तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो केआरके को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- कौन सा नशा किया है आधी रात को?

Advertisement

KRK ने किया रश्मि देसाई का सपोर्ट, सिद्धार्थ शुक्ला को दी Ex-गर्लफ्रेंड की इज्जत करने की सलाह

बता दें, केआरके ने बिग बॉस 13 को बारीकी से फॉलो किया था. केआरके अक्सर ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रोल करते थे. केआरके ने कई बार सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड और बायस्ड विनर बताया है. इसलिए केआरके का डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए गए ट्वीट ने लोगों को हैरान नहीं किया है. कमाल की बात ये है कि बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी केआरके सिद्धार्थ शुक्ला और बिग बॉस के नाम पर सुर्खियों में बने हुए हैं.

पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स, जलाए टेडी बीयर-कार्ड्स

क्यों डोनाल्ड ट्रंप से नाराज हुए केआरके?

केआरके ने दूसरा एक ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सर डोनाल्ड ट्रंप आप शाहरुख खान की फिल्म DDLJ के बारे में जानते हैं. लेकिन आप केआरके की वर्ल्ड फेमस फिल्म देशद्रोही के बारे में नहीं जानते? सर मैं हैरान हूं और निराश भी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement