क्यों विक्की कौशल ने अब तक नहीं देखी 'संजू'? ये है वजह

क्या आप जानते हैं कि एक्टर विक्की कौशल ने अब तक अपनी सबसे सक्सेसफुल फिल्म SANJU नहीं देखी है.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

एक्टर विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा हैं. फिल्म 'संजू' उनके फिल्मी करियर की सबसे सफल फिल्मों में से है. मूवी में उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है. 'संजू' में वे संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड की भूमिका में थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की ने अब तक अपनी सबसे सक्सेसफुल फिल्म नहीं देखी है.

Advertisement

फिल्म की सफलता से विक्की खुश हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि अब तक वे मूवी नहीं देख पाए हैं. इसका कारण बताते हुए वे कहते हैं, ''मैंने फिल्म नहीं देखी है. मैं इस वक्त सर्बिया में हूं और यहां कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं होती. इसलिए मैं मूवी नहीं देख पाया.''

बॉक्स ऑफिस: संजू जैसा कोई नहीं, 1 दिन की कमाई ने तोड़े बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड

बता दें, विक्की सर्बिया में अपनी अपकमिंग फिल्म 'उरी' की शूटिंग में बिजी हैं. ये मूवी भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है.

विक्की संजू से पहले राजी और लस्ट स्टोरीज में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म मसान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हर रोल में खुद को साबित करने के बाद विक्की को अब इंडस्ट्री में नोटिस किया जाने लगा है. अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते वे हर बार ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं.

Advertisement

रणबीर की 'संजू' ने सलमान-आमिर को हराया, बॉक्स ऑफिस पर यूं पछाड़ा

वहीं फिल्म संजू के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की बात करें तो ये रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. संजू की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने महज तीन दिन में 120 करोड़ की कमाई के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement