देश की राजधानी दिल्ली के AIIMS में 23 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह एम्स में अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाने के लिए आई थी, जहां इलाज के दौरान कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई. मां की मौत का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और शुक्रवार देर रात अस्पताल में ही आत्महत्या कर ली.
शनिवार सुबह जब कर्मचारियों ने एम्स की छत पर शव पड़ा हुआ देखा तो अस्पताल प्रशासन और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
गुरुग्राम: 11वीं मंजिल से कूद कर छात्र ने दी थी जान, परिजनों ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
गुरुग्राम में एक छात्र ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी थी जान
गुरुग्राम की पॉश डीएलएफ फेज 5 की कॉर्टन एस्टेट सोसायटी में बीते सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में 12वीं कक्षा के छात्र ने 11वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या मामले में मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
अरविंद ओझा