गुरुग्राम की पॉश डीएलएफ फेज 5 की कॉर्टन एस्टेट सोसाइटी में सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में 12वीं कक्षा के छात्र ने 11वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या मामले में मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है. दरअसल बीती 4 मई को फ्लैट की बालकनी से कूद कर 12वीं क्लास के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया था. मृतक के परिजनों का कहना है कि वो 4 मई को काफी खुश था और सभी ने एक साथ खाना खाया फिर सब अपने-अपने कमरों में सोने चले गए.
ब्वॉयज लॉकर से जुड़ी हो सकती है आत्महत्या की कड़ी
मृतक की मां ने कहा कि कुछ देर बाद अचानक इंटरकॉम की घंटी लगातार बजने से उनकी नींद खुली और शोर की आवाज सुनाई देने लगी. फिर बालकॉनी से नीचे देखा तो मेरा बेटा वहां नीचे खून से लथपथ पड़ा था.
नाबालिग पर लगे थे गंभीर आरोप
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक लड़की ने मृतक नाबालिग पर गंभीर आरोप लगाने का दावा किया था. वहीं इस मामले में मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ गलत और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद उनका बेटा काफी परेशान हो गया था और इसी परेशानी की वजह से उसने आत्महत्या की.
पुलिस में परिजनों ने दी लिखित शिकायत
वहीं इस मामले में पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में छात्र का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है और साइबर सेल उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगलाने में जुटा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन परिजनों ने इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस को लिखित शिकायत दे इंसाफ की गुहार लगाई है.
नीरज वशिष्ठ