गुरुग्राम: 11वीं मंजिल से कूद कर छात्र ने दी थी जान, परिजनों ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

गुरुग्राम की पॉश डीएलएफ फेज 5 की कॉर्टन एस्टेट सोसाइटी में सोमवार 4 मई को देर रात संदिग्ध हालात में 12वीं कक्षा के छात्र ने 11वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस को लिखित शिकायत दे इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisement
Representative image. Representative image.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम ,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

  • 12वीं कक्षा का छात्र 11वीं मंजिल से कूदा
  • गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

गुरुग्राम की पॉश डीएलएफ फेज 5 की कॉर्टन एस्टेट सोसाइटी में सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में 12वीं कक्षा के छात्र ने 11वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या मामले में मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है. दरअसल बीती 4 मई को फ्लैट की बालकनी से कूद कर 12वीं क्लास के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया था. मृतक के परिजनों का कहना है कि वो 4 मई को काफी खुश था और सभी ने एक साथ खाना खाया फिर सब अपने-अपने कमरों में सोने चले गए.

Advertisement

ब्वॉयज लॉकर से जुड़ी हो सकती है आत्महत्या की कड़ी

मृतक की मां ने कहा कि कुछ देर बाद अचानक इंटरकॉम की घंटी लगातार बजने से उनकी नींद खुली और शोर की आवाज सुनाई देने लगी. फिर बालकॉनी से नीचे देखा तो मेरा बेटा वहां नीचे खून से लथपथ पड़ा था.

नाबालिग पर लगे थे गंभीर आरोप

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक लड़की ने मृतक नाबालिग पर गंभीर आरोप लगाने का दावा किया था. वहीं इस मामले में मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ गलत और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद उनका बेटा काफी परेशान हो गया था और इसी परेशानी की वजह से उसने आत्महत्या की.

पुलिस में परिजनों ने दी लिखित शिकायत

वहीं इस मामले में पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में छात्र का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है और साइबर सेल उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगलाने में जुटा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन परिजनों ने इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस को लिखित शिकायत दे इंसाफ की गुहार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement