प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में श्लोका ने ननद ईशा अंबानी के छुए पैर, Video

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को होने वाली है. 28 जून को आकाश के घर एंटीलिया में प्री एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी.

Advertisement
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की आरती उतारतीं ईशा अंबानी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की आरती उतारतीं ईशा अंबानी

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को होने वाली है. 28 जून को आकाश के घर एंटीलिया में प्री एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी. पार्टी के दौरान एक रस्म में आकाश की बहन ईशा अपने भाई और होने वाली भाभी की आरती उतार रही थीं. तभी श्लोका ने ईशा के पैर छू लिए. यह देख ईशा ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया.

Advertisement

आपको बता दें कि ईशा और श्लोका बचपन की दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग अक्सर तस्वीरों में दिखती है.

इसके पहले मार्च में आकाश ने गोवा में श्लोका को प्रपोज किया था. इस खुशी में भी अंबानी परिवार ने अपने करीबियों को शामिल किया था. गोवा से मुंबई लौटने के बाद एंटीलिया में पार्टी रखी गई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे.

28 जून की प्री एंगेजमेंट पार्टी में भी शाहरुख खान, गौरी खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अयान मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस जैसे सितारे शामिल हुए.

आकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे

आकाश और श्लोका की शादी इस साल दिसंबर में मुंबई में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement