उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी तैयारी में नजर आ रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दो दिन पहले जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, मंगलवार को उनमें से दो के नाम बदल दिए हैं.
अमापुर सीट से वीरेंदर सोलंकी और खागा से ओम प्रकाश गिहार का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट से काट दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी में लंबे समय के घमासान जारी है. मुख्यमंत्री भतीजे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच खींचतान चल रही है. ऐसे में प्रत्याशियों के नामों के ऐलान को भी लेकर भी पार्टी में उथलपुथल होना लाजिमी है.
आपको बता दें कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तरफ से सुलह की कोशिश के दौरान अखिलेश झुक तो गए थे लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि आने वाले चुनाव में टिकट बांटने में वो बड़ी भूमिका निभाएंगे.
इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द कर सकता है. अगले साल उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में भी चुनाव होने हैं.
मोनिका शर्मा / कुमार अभिषेक