हार के बाद भी नहीं खत्म हुई सपा की रार, अखिलेश की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी समाजवादी पार्टी कुनबे की तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायकों की मीटिंग में शिवपाल यादव नहीं पहुंचे. ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई थी.

Advertisement
सपा विधायकों की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव सपा विधायकों की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी समाजवादी पार्टी कुनबे की तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायकों की मीटिंग में शिवपाल यादव नहीं पहुंचे. ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई थी.

सुबह करीब 10 बजे समाजवादी पार्टी दफ्तर में विधायकों और एमएलसी की बैठक शुरु हुई. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया था. लेकिन जसवंतनगर से विधायक और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव मीटिंग में नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि नेता विपक्ष को लेकर शिवपाल यादव नाराज हैं. चर्चा थी कि आजम खां या शिवपाल यादव को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया जाएगा लेकिन अखिलेश ने राम गोविंद चौधरी को नेता विपक्ष चुना. जबकि विधानपरिषद में अखिलेश यादव ने अहमद हसन को नेता बनाया.

Advertisement

मुलायम की बैठक रद्द
वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच रार बढ़ती दिखाई दे रही है. अखिलेश के बाद अब मुलायम सिंह ने भी बुधवार को विधायकों की मीटिंग बुलाई थी. लेकिन मुलायम ने बैठक रद्द कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement