पंजाब में अकाली दल के नेता रणजीत सिंह निकरा कांग्रेस में हुए शामिल

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए चार फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के नेता रणजीत सिंह निकरा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. निकरा अकाली दल में एक राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार और पंजाब एग्रो फुड ग्रेन कॉरपोरेशन के निदेशक थे.

Advertisement
रणजीत सिंह निकरा रणजीत सिंह निकरा

सना जैदी

  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए चार फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के नेता रणजीत सिंह निकरा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. निकरा अकाली दल में एक राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार और पंजाब एग्रो फुड ग्रेन कॉरपोरेशन के निदेशक थे.

रणजीत सिंह निकरा को कांग्रेस की राज्य इकाई के मादक पदार्थ निरोधक सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी में पटियाला निवासी निकरा का स्वागत किया. उन्होंने इसे कांग्रेस के हाथ में एक और हथियार करार देते हुए शिरोमणि अकाली दल के पूरी तरह से पराजय का संकेत करार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement