रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे को हिट कराने के लिए मेकर्स लगातार नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं. बीते एपिसोड में शहनाज गिल के भाई शहबाज ने ज्योतिषी बनकर घरवालों को खूब एंटरटेन किया.
गुरुजी बने शहबाज ने कंटेस्टेंट्स के हाथ देखे
शहबाज ने गुरुजी बनकर घरवालों के हाथ देखे. उनसे फनी सवाल किए. इस दौरान पूरे घर का माहौल काफी लाइट दिखा. सभी कंटेस्टेंट्स ने इस टास्क को बेहद एंजॉय किया. शहबाज का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी फनी रहा. शहबाज ने मयूर का हाथ देखते हुए कहा कि अपना हाथ धोकर आओ बेटा. मैं आपका फ्यूचर नहीं आपको साबुन बता सकता हूं. अंकिता संग फ्लर्ट करते हुए शहबाज ने कहा- जैसी आप मीठी मीठी बातें करती हो शायद आपका फ्यूचर पारस संग नहीं मेरे साथ बन जाए.
मुझसे शादी करोगे: गौतम गुलाटी की सिजलिंग परफॉर्मेंस, लाए सॉलिड ट्विस्ट
गुरुजी बने शहबाज ने मयंक पर तंज भी कसा. शहबाज ने मयंक से पूछा- बेटा आप इतनी ग्री टी क्यों पीते हो? फिर मयंक ने बताया कि उन्हें ग्रीन टी बेहद पसंद है. शहबाज ने मजेदार सवाल करते हुए पूछा- एक तरफ ग्रीन टी हो और दूसरी तरफ वो लड़की जिससे शादी होने वाली हो तो आप किसे चुनेंगे? जवाब में मयंक ने कहा वे ग्रीन टी को चुनेंगे. मयंक का ये जवाब सुन सभी हंसने लगते हैं.
कभी मां संग रश्मि देसाई की हुई थी बातचीत बंद, बताया क्यों बिगड़े थे रिश्ते?
शहबाज ने मयंक को शहनाज के लिए 50 पुशअप करने को कहा. ये एपिसोड काफी फनी रहा. हालांकि बाद में इस टाक्स के दौरान जसलीन मथारू और मयूर वर्मा के बीच काफी लड़ाई हो जाती है. दोनों गुस्से में अपनी दोस्ती तोड़ देते हैं. घर में काफी हंगामा होता है. जसलीन मथारू मयूर पर जोर से भड़कती हैं. शो मुझसे शादी करोगे में आ रहे ट्विस्ट इसे दर्शकों का फेवरेट बना रहे हैं.
aajtak.in