भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी और राजग के लिए प्रचार नहीं करने की चर्चा पर कहा कि वह अपनी मर्जी से ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसका उन्हें मौका नहीं दिया गया.
भाजपा सांसद ने ट्वीट कर दी जानकारी
पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता, मित्र, समर्थक और शुभचिंतक हैरान हैं कि वह चुनाव प्रचार में क्यों शामिल नहीं हुए. उन्हें वह बताना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसा अपनी मर्जी से नहीं किया.
भाजपा नेतृत्व को दी गई गलत जानकारी
बिहार की भाजपा इकाई के नेताओं से असहज रिश्ते रखने वाले शत्रुघ्न ने आरोप लगाया कि वह शुक्रगुजार हैं कि अपने को ‘असुरक्षित’ महसूस करने वाले स्थानीय पार्टी नेताओं ने भाजपा नेतृत्व को उनके बारे में गलत जानकारी देकर उन्हें चुनावी प्रचार करने से दूर रखवाया.
बिहारी और बाहरी का मसला नहीं
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सवाल बिहारी और बाहरियों के बीच का नहीं है, बल्कि बिना किसी गलती के अपने लोगों से बर्ताव का है.
राजग को मिले लोगों का सहयोग
सिन्हा ने राजग के उम्मीदवारों को शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार और यहां की जनता के व्यापक हित में वे मतदाताओं का विश्वास और सहयोग पा सकें.
तेरी महफिल में हम न होंगे
चुनाव प्रचार करने का मौका नहीं दिए जाने की ओर इशारा करते हुए पहले से नाराज माने जाने वाले शत्रुघ्न ने कहा ‘मुहब्बत करने वाले कम ना होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.’
सुरभि गुप्ता / BHASHA