बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बिहार चुनाव के दौरान भी ऐसे बयान दे रहे हैं, जो उनकी पार्टी बीजेपी को काफी महंगा पड़ सकता है. एक ओर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है, दूसरी ओर 'बिहारी बाबू' दाल की कीमत 200 रुपये तक पहुंचने की बात कहकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को दिन में ट्वीट करके अपनी राय रखी है. उन्होंने दाल की कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार से कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने अतीत में 'प्याज के आंसुओं' की याद दिलाकर एक तरह से अपनी पार्टी को कड़ी नसीहत दे डाली है.
वैसे 'बिहारी बाबू' चुनाव से पहले भी ऐसे बयानों की झड़ी लगा चुके हैं, जिससे बीजेपी को बगले झांकने को मजबूर होना पड़े. इसके उलट, CM नीतीश कुमार की तारीफ में वे काफी कसीदे कस चुके हैं.
अमरेश सौरभ