अर्थव्यवस्था पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सवाल उठाए तो सरकार की ओर से जवाब देने के लिए उनके ही पुत्र जयंत सिन्हा आए. लेकिन सरकार पर एक ओर वार हुआ है. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत के समर्थन में कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि यशवंत सिन्हा सफल वित्तमंत्री रहे हैं उनके सुझावों को ऐसे ही नहीं ठुकरा देना चाहिए.
आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखा है. जिसमें उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में तेल डालने की तरह काम किया. यशवंत सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को काफी करीबी से देखा है. ऐसा लगता है कि उनके वित्तमंत्री इस तरह का काम कर रहे हैं कि वह सभी भारतीयों को गरीबी काफी पास से दिखाएं.
मोहित ग्रोवर