बाजार की तेजी थमी, सेंसेक्स 216 और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद

सुबह शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. मंगलवार की सुबह सेंसेक्स 48 अंकों की मजबूती के साथ खुला. इसकी बदौलत यह 35, 213 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें, तो यह सपाट 10,689 के स्तर पर खुला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

पिछले तीन कारोबारी दिनों में बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयर बाजार की रफ्तार मंगलवार को थम गई. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 216.24 अंक की गिरावट के साथ 34,949.24 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, निफ्टी में 55.35 अंकों की गिरावट रही. इसकी वजह से यह 10,633.30 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान बैंक‍िंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली शुरू हो गई. इसकी वजह से बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान भारती एयरटेल और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. भारती एयरटेल के शेयरों में 1.59 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में भी 1.09 फीसदी की बढ़त रही.

सुबह शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. मंगलवार की सुबह सेंसेक्स 48 अंकों की मजबूती के साथ खुला. इसकी बदौलत यह 35, 213 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें, तो यह सपाट 10,689 के स्तर पर खुला.

सुस्त शुरुआत करने के बाद बाजार में गिरावट शुरू हो गई. कुछ देर तक बढ़त हासिल करने के बाद बाजार में एक बार फिर गिरावट शुरू हो गई और यह नीचे आ गया. इसके बाद बाजार में कटौती अंत तक बनी रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement