इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ है. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में आई राहत से बाजार को सपोर्ट मिला है. इसके चलते सेंसेक्स 262 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 261.76 अंक बढ़कर 34,924.87 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 91.30 अंकों की बढ़त के साथ 10600 के पार बंद हुआ है. शुक्रवार को यह 10,605.15 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ.
इंडियन ऑयल कंपनी के शेयर चढ़े
कच्चे तेल में शुक्रवार को आई नरमी की बदौलत इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली. इसके चलते IOCL के शेयर कारोबार बंद होने तक 5.36 फीसदी चढ़े.
बता दें कि सुबह वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के बूते शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स ने 62.59 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 18.35 अंकों के साथ कारोबार शुरू किया.
अमेरिकी बाजार में गिरावटअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के किम जोंग के बीच मुलाकात रद्द होने का असर यहां बाजार पर भी दिखा. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन डाओ जोन्स 75 अंक गिरकर 24,812 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरकर 2,728 के स्तर पर बंद हुआ है. नैस्डैक सपाट होकर 7,424 के स्तर पर बंद हुआ.
विकास जोशी