इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सपाट शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. मंगलवार को सेंसेक्स 35.11 अंक बढ़कर 34,651.24 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,536.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
इस बढ़त के साथ ही पिछले 5 दिनों से बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. कारोबार खत्म होने के दौरान एसबीआई, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए.
बता दें कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के बूते मंगलवार को बाजार ने सपाट शुरुआत की थी.
इसके बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक मजबूत हुआ था. हालांकि थोड़ी ही देर में सेंसेक्स में तेजी कम हो गई.
विकास जोशी