पवार ने अपने खिलाफ केस को बताया बदले की कार्रवाई
सरकार के दबाव से नेता छोड़ रहे एनसीपी- शरद पवार
कांग्रेस वक्त की जरूरत, जल्द वापसी करेगी- शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच अपने खिलाफ हुई प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर जवाब दिया है. ईडी (ED) केस पर शरद पवार ने कहा है कि यह बदले की भावना से किया गया है और वो इसे एन्जॉय करते हैं.
आजतक से खास बातचीत में एनसीपी चीफ शरद पवार ने चुनाव और महाराष्ट्र से जुड़े कई मसलों पर अपनी राय रखी. जब शरद पवार से को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़े ईडी केस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इसे एन्जॉय करते हैं. शरद पवार ने कहा, 'मैं किसी को-ऑपरेटिव संस्थान का सदस्य नहीं हूं. ऐसे में कोई केस कैसे हो सकता है. यह सिर्फ बदले की भावना से की गई कार्रवाई है.'
सरकार के दबाव से नेता छोड़ रहे एनसीपी
एनसीपी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे नेताओं के सवाल पर भी शरद पवार ने बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई का हवाला दिया. पवार ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार जानबूझकर कार्रवाई कर रही है और जो नेता यह दबाव नहीं झेल पाए उन्होंने बीजेपी या शिवसेना का दामन थाम लिया.
महाराष्ट्र: आउटसाइडर का टैग हटाने के लिए BJP अध्यक्ष ने दोस्त के घर डाला डेरा
कांग्रेस की वापसी होगीअपनी सहयोगी कांग्रेस पर एनसीपी चीफ पवार ने कहा कि कांग्रेस वक्त की जरूरत है. कांग्रेस ने पहले भी ऐसे हालात देखे हैं. 1977 में कांग्रेस हारी थी, लेकिन बाद में उसे पूर्ण बहुमत मिला. शरद पवार ने यह उदाहरण देते हुए जल्द ही कांग्रेस की मजबूती के साथ वापसी की उम्मीद जाहिर की.
वहीं, पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेस मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी शरद पवार ने अपनी राय रखी. पवार ने एक इंसान के नाते फडणवीस की तारीफ की, लेकिन उनके नेतृत्व सरकार की जमकर आलोचना की. पवार ने कहा कि फडणवीस का दृष्टिकोण बड़ा होना चाहिए और उन्हें राज्य के हर कोने पर फोकस करना चाहिए.
अलायंस नहीं, अंडरस्टैंडिंग: बीजेपी-शिवसेना के खिलाफ यूं साथ आए राज ठाकरे और शरद पवार
किरण डी. तारे