कोरोना वायरस की चपेट में अब बॉलीवुड दिग्गज भी आने लगे हैं. इस खतरनाक वायरस ने उनके परिवार में सेंधमारी कर दी है. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के बाद अनुपम खेर के परिवार में भी कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक्टर की मां दुलारी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही हैं.
मां को नहीं बताया कि उन्हें कोरोना हुआ- अनुपम
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम खेर बता रहे हैं कि जिंदगी में कभी कबार ऐसे दिन आते हैं जब आप थोड़ा लो महसूस करते हैं. वो कहते हैं- मेरी मां इस समय कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से लड़ रही हैं. हमने उन्हें नहीं बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं, हमने उन्हें कहा है कि ये सिर्फ एक इन्फेक्शन है. लेकिन क्योंकि मां के आस-पास वातावरण ऐसा है कि उन्हें भी इस बात का एहसास है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.
वीडियो में अनुपम अपनी मां के जज्बे की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वो इस बात से खुश हैं कि मुश्किल समय में भी उनकी मां शांत हैं और सभी के साथ हंसी मजाक कर रही हैं. अनुपम वीडियो में बता रहे हैं कि उनकी मां सभी का हालचाल लेना भी नहीं भूल रही हैं. अनिल कपूर से लेकर सतीश कौशिक तक, वो सभी की सेहत की चिंता कर रही हैं.
लोगों को जरूरी संदेश
वैसे अनुपम खेर ने इस मुश्किल समय में भी सभी को संदेश दिया है. उन्होंने सभी से अपने माता-पिता का ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कई बार भावनाओं से ज्यादा शब्द मायने रखते हैं. इसलिए अपने प्यार का इजहार करते रहना चाहिए. अनुपम के मुताबिक मां-बाप खुद को काफी बहादुर दिखाते हैं, लेकिन उन्हें भी सहारे की जरूरत पड़ती है.
दिलजीत दोसांझ की सूरमा का बनेगा सीक्वल, दिखेगी संदीप सिंह की सियासी पारी
मुश्किल में कार्तिक-नायरा, क्या फेल हो जाएगा जुड़वा बहन टीना वाला प्लान?
मालूम हो कि अनुपम खेर के परिवार में उनकी मां, उनके भाई राजू और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं. बताया गया है कि राजू खेर की बेटी भी कोरोना की चपेट में हैं. अनुपम की मां को छोड़ बाकी सभी सदस्यों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है.
aajtak.in