अपनी मंगेतर से जून में शादी करने जा रहे हैं शाहिद कपूर

शाहिद कपूर और दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत की शादी की खबरों की चर्चा ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में खूब सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement
Mira Rajput and Shahid Kapoor Mira Rajput and Shahid Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

शाहिद कपूर और दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत की शादी की खबरों की चर्चा ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में खूब सुर्खियां बटोरीं.

कभी मीरा राजपूत द्वारा सोशल वर्ल्ड से गायब होना, तो कभी शाहिद के पिता पंकज कपूर द्वारा मीरा के घरवालों से मुलाकात करना. बॉलीवुड के इस नए कपल के बारे में हालिया जानकारी की बात करें तो एक बार फिर शाहिद की शादी को लेकर चर्चा है कि वह दिसंबर की बजाय इस साल जून महीने में मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement

'मिड डे' में छपी खबर के मुताबिक, शाहिद और मीरा के परिवार ने शादी की तारीख भी तय कर ली है. शाहिद और मीरा 10 जून को शादी के बंधन में बंध सकते हैं जिसके चलते शादी की तैयारियां भी जोरों पर है.

शाहिद इससे पहले भी अपनी शादी की बात कबूल चुके हैं. शाहि‍द ने कहा था कि, 'सगाई की बात तो गलत है लेकिन जो साल के अंत में आपने शादी की बात सुनी है वो एक तरह से सही है.'

यह भी खबर है कि इस शादी में शाहिद और मीरा के बेहद करीबी दोस्त और सिर्फ परिवार के सदस्य ही शिरकत करेंगे. शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में इंडस्ट्री के जाने माने लोग और दोस्त पार्टी का हिस्सा होगें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement