दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंधेंगे शाहिद कपूर!

बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके शाहिद कपूर जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक शाहिद इस साल दिसंबर में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor Shahid Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके शाहिद कपूर जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक शाहिद इस साल दिसंबर में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर की सगाई मीरा से इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन हो चुकी है. मीरा ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है और फिलहाल वह लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश (ऑनर्स) की थर्ड इयर स्टूडेंट हैं. शाहिद मीरा से धार्मिक संगठन 'राधा स्वामी सत्संग ब्यास' में मिले थे. शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर इस धार्मिक संगठन के अनुयाई हैं. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि शाहिद के पिता पंकज कपूर मीरा  के छतरपुर स्तिथ घर उनके माता-पिता से मिलने भी  पहुंचे थे.

Advertisement

हालांकि शाहिद ने अपनी मंगेतर मीरा और अपनी शादी की खबर के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया है. इससे पहले शाहिद ने अपनी शादी के बारे में यह जरूर कहा था कि वह ऐसी लड़की को अपनी दुल्हन बनाना चाहते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से ना हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement