बिहार: पटना के होटल में शराब पीते हुए सात कारोबारी गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के एक कमरे में सात लोगों को शराब पीते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गांधी मैदान थाना के थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि इन लोगों को पनाश होटल के कमरा संख्या 308 से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
नीतीश कुमार ने किया है शराबबंदी का फैसला नीतीश कुमार ने किया है शराबबंदी का फैसला

संदीप कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के एक कमरे में सात लोगों को शराब पीते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गांधी मैदान थाना के थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि इन लोगों को पनाश होटल के कमरा संख्या 308 से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस कमरे से शराब की एक बोतल और दो खाली बोतलें बरामद की गयी हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से छह लोग गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. ये सभी पटना में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने एक अप्रैल से शराब पर बैन लगा दिया है. इस फैसले को लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement