बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के एक कमरे में सात लोगों को शराब पीते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गांधी मैदान थाना के थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि इन लोगों को पनाश होटल के कमरा संख्या 308 से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस कमरे से शराब की एक बोतल और दो खाली बोतलें बरामद की गयी हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से छह लोग गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. ये सभी पटना में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे.
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने एक अप्रैल से शराब पर बैन लगा दिया है. इस फैसले को लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं.
संदीप कुमार सिंह