सेंसेक्स 350 और निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को मजबूत शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ दिन का कारोबार शुरू करते हुए 27,000 और 8,200 का आंकड़ा पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंस्क्स ने 350 से ज्यादा अंकों की बढ़त बना ली. वहीं एनएसई के 50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी ने भी पहले 10 मिनट के कारोबार में 100 अंको से ज्यादा की उछाल पाई.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को मजबूत शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ दिन का कारोबार शुरू करते हुए 27,000 और 8,200 का आंकड़ा पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंस्क्स ने 350 से ज्यादा अंकों की बढ़त बना ली. वहीं एनएसई के 50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी ने भी पहले 10 मिनट के कारोबार में 100 अंको से ज्यादा की उछाल पाई.

Advertisement

आज के कारोबार में एनएसई के फार्मा सेक्टर, ऑटो और बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल है. इसके साथ ही एनर्जी कंपनियों के शेयर और पीएसयू बैंकों के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त उछाल जारी है. मिडकैप इंडेक्स जहां 160 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 120 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

मंगलवार को भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स में 630 और निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी. लेकिन आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद शेयर मार्केट ने मजबूत शुरुआत की है. जानकारों का मानना है कि मंगलवार को आए महंगाई के अंकड़ों ने एक बार फिर ब्याज दर कम होने की उम्मीद बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement