सेंसेक्स में 630 और निफ्टी 200 अंकों की भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार पर मंगलवार को ग्लोबल दबाव के चलते भारी बिकवाली देखी गई. जहां पिछले 2 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 900 अंकों की बढ़त बनाई वहीं सुबह शेयर बाजार लगभग 170 अंकों की गिरावट के साथ खुला और दिनभर हावी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 629 अंक लुढ़ककर 26,877.48 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

भारतीय शेयर बाजार पर मंगलवार को ग्लोबल दबाव के चलते भारी बिकवाली देखी गई. जहां पिछले 2 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 900 अंकों की बढ़त बनाई वहीं सुबह शेयर बाजार लगभग 170 अंकों की गिरावट के साथ खुला और दिनभर हावी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 629 अंक लुढ़ककर 26,877.48 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी ने सुबह की शुरुआत लगभग 150 अंक लुढ़ककर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद 198.30 अंक गिरकर 8,126.95 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से अधिक कमजोरी दर्ज हुई. दिनभर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी और सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

Advertisement

बीएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट हावी रही और खासतौर पर पॉवर, मेटल, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई. इनमें पॉवर, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.7 से 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement